logo-image

अब सिर्फ 540 रुपये में करें 'ताज' का दीदार, IRCTC ने पेश किया सबसे सस्ता टूर पैकेज

आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट के मुताबिक सबसे सस्ता पैकेज 540 रुपये प्रति व्यक्ति का होगा, यदि कम से कम तीन लोगों के लिए पैकेज लिया जाए।

Updated on: 17 May 2018, 08:20 PM

नई दिल्ली:

गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी है और ऐसे में अगर आप भी कही आसपास घूमने का प्लान बना रहे है तो आप 'ताज' के शहर आगरा जा सकते है।

भारतीय रेल की कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको मात्र 540 रुपये के पैकेज में ताजमहल का दीदार करा रही है।

आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट के मुताबिक सबसे सस्ता पैकेज 540 रुपये प्रति व्यक्ति का होगा, यदि कम से कम तीन लोगों के लिए पैकेज लिया जाए।

यह पैकेज हाफ डे पैकेज है और मॉर्निंग या इवनिंग सेशन के हिसाब से लिया जा सकता है।

दो लोगों के लिए पैक खरीदने पर 810 रुपये प्रति व्यक्ति लगेंगे जबकि एक आदमी के लिए पैक खरीदने पर 1620 रुपये लगेंगे।

इस पैक में रेलवे स्टेशन से ले जाने और छोड़ने के लिए कैब की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं एक लोग का पैकेज लेने पर 1620 रुपये ही देने होंगे।

और पढ़ें: उत्तर भारत में बिगड़ा मौसम, दिल्ली-NCR में फिर आया आंधी-तूफान

 

फोटो- (आईआरसीटीसी वेबसाइट)
फोटो- (आईआरसीटीसी वेबसाइट)

आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर कई पैकेज के ऑफर दिए है जिससे लोग अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से अपना पैकेज चुन सकते है।
आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट पर आगरा से जुड़े 12 पैकेज दिए गए हैं। यह पैकेज आधे से लेकर दो दिन तक के हैं।
इसमें आगरा के साथ साथ ग्वालियर, मथुरा और वृंदावन को भी जोड़ा गया है। साधारण होटल से लेकर पांच सितारा होटल तक में रुकने की व्यवस्था की गई है।इसमें यह ध्यान रखने की जरूरत है कि होटलों के अनुसार प्लान के चार्ज भी बढ़ जाते हैं।
ये पैकेज शुक्रवार को छोड़कर बाकी सभी दिन उपलब्ध है और इसमें कैब यात्री को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से पिकअप करने के साथ ही बाद में उन्हें ड्रॉपिंग की भी सुविधा दी है।
बता दे की इस पैकेज में आगरा के ताज महल को घुमाने के अलावा आगरा का किला भी दिखाया जाएगा।