logo-image

रक्षा सहयोग पर भारत और अमेरिका प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में भारत और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडलों के बीच सातवीं रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार पहल संबंधी एक बैठक का आयोजन किया गया।

Updated on: 18 Jul 2018, 09:53 PM

नई दिल्ली:

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में भारत और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडलों के बीच सातवीं रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार पहल संबंधी एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की सह-अध्यक्षता सचिव (रक्षा उत्पादन) डॉ. अजय कुमार और अधिग्रहण एवं समर्थन संबंधी रक्षा उपमंत्री एलेन एम. लॉर्ड ने की।

बैठक के बाद जारी बयान के अनुसार, डॉ. अजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार भारतीय रक्षा उद्योग और अपने महत्वपूर्ण कार्यक्रम 'मेक इन इंडिया' में तेजी लाने के लिए कई कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि भारत अपने भावी रक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रक्षा क्षेत्र के लिए बड़े प्रावधान कर रहा है।

एलेन लॉर्ड ने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने उम्मीद जाहिर कि दोनों देश अपने रक्षा संबंधों को और मजबूत करेंगे।

और पढ़ें : शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार की पहली बार होगी अग्निपरीक्षा, अविश्वास प्रस्ताव मंजूर