logo-image

VIDEO: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट तो ओडिशा में जलभराव में फंसी ट्रेन

पूरे भारत में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। कही बादल फटते हैं तो कहीं बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।

Updated on: 21 Jul 2018, 12:23 PM

नई दिल्ली:

पूरे भारत में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। कही बादल फटते हैं तो कहीं बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।

वहीं सबसे ज्यादा नुकसान पहाड़ी इलाकों को हो रहा है। सामान्य जनजीवन के प्रभावित होने से लेकर जान-माल का खतरा बना रहता है । इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी किया है।

देहरादून स्थित भारतीय मौसम विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी करते हुआ कहा कि शनिवार रात से लेकर 27 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।

विभाग ने 21 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट और 22 तारीख के लिए खतरे के रेड अलर्ट के माध्यम से चेतावनी जारी कर दी गई है साथ ही पहाड़ी सड़कों पर जाने से लोगों को अलर्ट किया है।

वहीं शुक्रवार को हुई बारिश के चलते हरिद्वार के खारखरी इलाके में एक कार पानी में बह गई। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

बारिश के कारण सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी जलभराव, बाढ जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ओडिशा से एक वीडियो सामने आया जिसमें भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस रायगढ़ जिले में ट्रैक के डूब जाने के कारण फंसी नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें: मॉनसून की मार, कम बारिश से बिहार में खेत सूखे, किसान हताश