logo-image

गृह मंत्री राजनाथ सिंह बोले- पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ बॉर्डर जल्द करेंगे सील

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सील करने का फैसला ले लिया है। गृह मंत्री ने बीएसएफ एकेडमी में बोलते हुए यह बात कही।

Updated on: 25 Mar 2017, 02:48 PM

नई दिल्ली:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सील करने का फैसला ले लिया है। गृह मंत्री ने बीएसएफ एकेडमी में बोलते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, 'हमने फैसला किया है कि जितना जल्दी हो सके पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सील किया जाएगा।'

केंद्र सरकार का यह कदम आतंकवाद और शरणार्थियों से जुड़ी समस्याओं पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण हो सकता है। गृह मंत्री ने कहा कि, 'बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर अपनी रणनीति में बदलाव कर दिया है। अब बीएसएफ पड़ोसी देशों में भी अपने अस्तित्व के लिए जाना जाता है।'

यह बातें गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के तीकनपुर में बीएसएफ एकेडमी के दौरान कही। वो यहां बीएसएफ एसिसटेंट कमांडेंट्टस की परेड में बतौर मुख़्य अतिथि शामिल हुए थे।

सुषमा स्वराज का पाक स्थित भारतीय उच्चायोग को निर्देश, लाहौर में फंसी हैदराबाद की महिला का भारत वापसी का करे इंतजाम

गृह मंत्री ने कहा कि, 'सीमाएं सील की जाएंगी। जहां फेंसिंग हो सकती है, वहां फेंसिंग की जाएगी और जहां यह नहीं हो सकेगा, वहां तकनीक का सहारा लिया जाएगा।'

देश में बढ़ती नक्सली घटनाओं पर उन्होंने कहा कि, 'बीते ढ़ाई-तीन वर्षो के दौरान नक्सलवाद में 50 से 55 प्रतिशत की कमी आई है। पहले देश के 135 जिले नक्सल प्रभावित थे, जो वर्तमान में 35 जिले रह गए हैं। इन जिलों में भी नक्सली घटनाओं में कमी आई है।'

उन्होंने कहा, 'राज्य सरकारें अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह कर रही हैं। इसमें केंद्र सरकार पूरी मदद दे रही है। अर्धसैनिक बलों की 100 से अधिक बटालियन इन क्षेत्रों में तैनात हैं।'

गिलगित बाल्तिस्तान को पाकिस्तान के पाचंवे प्रांत बताने के ऐलान की ब्रिटिश संसद ने की निंदा, प्रस्ताव पारित कर बताया भारत के जम्मू कश्मीर का हिस्सा

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का यह बयान गुरुवार को विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता गोपाल बागले के बयान के बाद आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने पाकिस्तान पर बोलते हुए कहा था कि, 'पाकिस्तान को आंतक से दूर जाना होगा। पाकिस्तान से निकलने वाले आतंकवाद से सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के अन्य देश भी प्रभावित हो रहे हैं। यह एक बड़ा मुद्दा है और बड़ा मुद्दा बना रहेगा और हम चाहते हैं कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर ध्यान दे।'

यह भी पढ़ें-

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन के खिलाफ भारत सख्त, 271 अवैध अप्रवासियों की जानकारी मांगी

लखनऊ: एसिड अटैक पीड़िता के कमरे में सेल्फी लेती तीन महिला कॉन्सटेबल निलंबित

देश से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें