logo-image

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अब डोकलाम विवाद नहीं दोहरा पाएगा चीन

देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि चीन फिर से डोकलाम विवाद को नहीं दोहराएगा।

Updated on: 18 Mar 2018, 12:02 AM

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि चीन अब फिर से डोकलाम विवाद को नहीं दोहरा पाएगा।

एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि डोकलाम में जो विवाद पहले हुआ था चीन अब उसे फिर से दोहरा पाएगा।'

कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि अब डोकलाम विवाद दोबारा नहीं होगा। उस इलाके में हमने कई कार्रवाई शुरू कर दी है। विवाद सुलझाने के लिए 20 अलग-अलग बैठकें हुईं, सीमा पर बैठक की गई, फ्लैग मीटिंग हुई। सेना प्रमुख ने खुद सामने आ कर कहा है कि हम अलग-अलग स्तर पर लगातार बातचीत कर रहे हैं।'

गौरतलब है कि सिक्किम के डोकलाम में बीते साल 73 दिनों तक भारत और चीन की सेना आमने सामने थी और वहां तनाव काफी बढ़ गया था।

और पढ़ें: राहुल के बयान पर शाहनवाज का पलटवार, कहा- देश नहीं कांग्रेस चुनाव हार कर थक गई

डोकलाम में फिर से वैसी स्थिति पैदा न हो, इसको लेकर रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा, 'डोकलाम पर बातचीत के साथ ही सेना हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और पूरी तरह सावधान है।'

रक्षा मंत्री ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रही जो हो रहा है उससे मैं संतुष्ट हूं और न ही यह कि हमने अपने पैर पीछे खींच लिये हैं। हम बेहद सावधान हैं और सीमा पर हर मिनट होने वाली गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।'

और पढ़ें: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कांग्रेस ही चला सकती है देश, बाकी फैला रहे हैं नफरत