logo-image

महबूबा के मंत्री ने एनसी के विधायक को दी जान से मारने की धमकी, कहा-'मैं तुम्हें यहां पीट कर मार दूंगा'

जम्मू-कश्मीर के मंत्री इमरान अंसारी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता देवेन्द्र राणा को विधानसभा में वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के दौरान मारने की धमकी दी।

Updated on: 05 Jul 2017, 12:15 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के मंत्री इमरान अंसारी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता देवेन्द्र राणा को विधानसभा में वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के दौरान मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें यहीं पर पीट-पीट कर मार सकता हूं।'

यह आलोचना मंत्री और विपक्षी विधायक के बीच एक बहस के दौरान शुरु हुई। जम्मू-कश्मीर एकमात्र ऐसा राज्य है जहां जीएसटी लागू करने के लिए अभी बचा है। जीएसटी 1 जुलाई को देश के सभी राज्यों में लागू हो चुका है।

राणा ने जीएसटी शासन पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सदन के सदस्यों को 'राजनीतिक विचारों' से ऊपर उठना चाहिए और राज्य और उसके लोगों के लिए क्या अच्छा है इस पर सहमत होना चाहिए।

और पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ विधान परिषद में पेश किया गया जीएसटी प्रस्ताव

उन्होंने हाल ही में जीएसटी का विरोध करते हुए कहा कि यह राज्य की विशेष स्थिति को 'खोखले भूसी' के रूप में प्रस्तुत करेगा। सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी शिक्षा और युवा सेवाओं और खेलों के मंत्री अंसारी ने राणा पर 'दोहरे मानदण्डों' का आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया कि राणा विधानसभा में जीएसटी का विरोध कर रहे थे, जबकि वह पहले ही अपने कारोबार को नए कराधान शासन में स्थानांतरित कर चुके है। उन्होंने राणा और उसके परिवार के स्वामित्व वाले विभिन्न कारोबार के जीएसटी पंजीकरण संख्या को भी पढ़ा है।

इस आरोप के जवाब में, राणा ने कहा कि मैंने राज्य में नए टैक्स सिस्टम के गैर-कार्यान्वयन को ध्यान में रखते हुए जीएसटी पंजीकरण कराने की कोई कानूनी वैधता नहीं होने के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने टैक्स की चोरी नहीं की है।'

और पढ़ेंः वेंकैया नायडू ने विपक्षी दल पर कसा तंज, कहा-राष्ट्रपति चुनाव विचारधारा की लड़ाई नहीं

इस पर गुस्सा में अंसारी ने कहा, 'मैं तुम्हें यहां पीट-पीट कर मार सकता हूं। मैं अपने सभी कारोबार को जानता हूं आपसे बड़ा कोई चोर नहीं है आपने मोबिल तेल बेचने से कारोबार शुरू किया। तुमने यह सब धन कहाँ से प्राप्त किया?'

राणा ने खुद को शांत रखा और जवाब दिया, 'जम्मू-कश्मीर के हितों की रक्षा करने के लिए मेरे जैसे कई लोग बलि चढ़ा सकते हैं।' कई वरिष्ठ एनसी विधायक इस मामले में शामिल हुए।

सदन के वरिष्ठ-सदस्य अली मोहम्मद सागर ने मंत्री को बताया, 'अगर आपने उन्हें (राणा) को चुप करने की योजना बनाई है, तो आप गलत हैं। हर किसी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है।'

डिप्टी स्पीकर नाजीर अहमद गुरेज़ी ने विपक्ष और राजकोष के सदस्य दोनों पर 'सार्वजनिक पैसा बर्बाद' करने के लिए निशान साधा। उन्होंने कहा, 'एक दूसरे पर हमला करना बंद करो जब आप विधानसभा से बाहर जाएंगे तो लोग आपके कपड़े भी फाड़ सकते है यह बकवास है। इसे रोको!'

और पढ़ेंः श्रीनगरः जीएसटी का विरोध कर रहे कई व्यापारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में