logo-image

बंगाल में अमित शाह की चुनौती पर बोलीं ममता बनर्जी, दिल्ली पर कब्जा करूंगी

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि जिन्होंने चुनौती दी है, मैं उसे स्वीकार करती हूं। हम दिल्ली पर कब्जा करेंगे।

Updated on: 28 Apr 2017, 12:17 AM

highlights

  • ममता बनर्जी ने कहा, जिन्होंने चुनौती दी है, मैं उसे स्वीकार करती हूं, दिल्ली पर कब्जा करेंगे
  • अमित शाह ने कहा था, टीएमसी नरेंद्र मोदी के रथ को नहीं रोक पाएगी
  • शाह ने कहा था, टीएमसी रोकने का जितना प्रयास करेगी, उतना ही कमल और खिलेगा

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के विस्तार में जुटे हैं। उनके निशाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि जिन्होंने चुनौती दी है, मैं उसे स्वीकार करती हूं। हम दिल्ली पर कब्जा करेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि टीएमसी नरेंद्र मोदी के रथ को नहीं रोक पाएगी। उन्होंने कहा था कि वे रोकने का जितना प्रयास करेंगे, उतना ही कमल और खिलेगा।

जिसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा, 'जिन्होंने मुझे चुनौती दी है। मैं उस चुनौतियों को स्वीकार करती हूं। हम दिल्ली पर कब्जा करेंगे।'

लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार के बाद बीजेपी मिशन बंगाल पर है। जिसकी कमान खुद अमित शाह ने संभाली है। अमिथ शाह ने गुरुवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं से जनता तक पहुंचने और उनके अधिकारों के लिए लड़ने का आग्रह किया।

और पढ़ें: नक्सलबाड़ी में ममता को अमित शाह की चुनौती, बोले TMC की हिंसा के कीचड़ में खिलेगा कमल

पार्टी की राज्य इकाई की कोर कमेटी की बंद कमरे में हुई बैठक में शामिल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, 'पार्टी अध्यक्ष ने हमें आम लोगों तक पहुंचने को कहा है। उन्होंने (अमित शाह ने) साथ ही हमें लोगों के संघर्ष में उनका साथ देने और उनके अधिकारों के लिए लड़ने का निर्देश दिया है।'

शाह ने कहा कि लोगों का राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से 'मोहभंग' हो गया है, जबकि विपक्षी कांग्रेस और माकपा 'काफी हद तक अपना राजनीतिक महत्व खो चुकी हैं।'

और पढ़ें: एमसीडी चुनाव के बाद अरविंज केजरीवाल को AAP टूटने का डर

और पढ़ें: मोदी लहर में बह गई केजरीवाल की 'नकारात्मक राजनीति', जानिए बीजेपी की जीत के 6 बड़े कारण