logo-image

मध्यप्रदेश: अस्पताल ने नहीं दिया शव वाहन, बाइक पर मां के शव को अस्पताल लेकर पहुंचा बेटा

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है जिसने खस्ताहाल चिकित्सा सेवाओं की पोल खोल दी है।

Updated on: 11 Jul 2018, 01:33 PM

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है जिसने खस्ताहाल चिकित्सा सेवाओं की पोल खोल दी है

शव वाहन न मिलने के कारण एक शख्स अपनी मां के शव को बाइक पर ले जाने को मजबूर हो गया  सोमवार को सांप के काटने के बाद कुंवर बाई की मौत हो गई थी

मृतिका के परिजनों ने मोहनगढ़ के जिला अस्पताल को पोस्ट-मोर्टेम के लिए सूचित किया था

न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, अस्पताल ने परिजनों को शव वाहन देने से कथित रूप से इंकार कर दिया जिसके बाद बेटे को अपनी मां का शव बाइक पर ले जाना पड़ा

और पढ़ें: भारी बारिश ने थामी मुंबई की रफ़्तार, NDRF ने बाढ़ में फंसे 1500 लोगों का किया रेस्क्यू

खस्ताहाल चिकित्सा सेवाओं की पोल खोलने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में महिला के पैरों को मोटरसाइकिल से बंधा हुआ साफ़ तौर पर देखा जा सकता है

इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं उत्तर प्रदेश के बदायूं में कुछमहीने पहले कथित रूप से शव वाहन न मिलने के कारण एक शख्स अपनी पत्नी के शव को कंधे पर ले जाने को मजबूर हो गया था


और पढ़ें: मेट्रो स्टेशन मामला: दिल्ली HC ने DMRC को लगाई फटकार, FIITJEE- IIT दिल्ली के बीच कोई संबंध नहीं