logo-image

मन की बात: लालबत्ती से लेकर भीम एप तक.. पढ़ें PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

'मन की बात' कार्यक्रम रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित होता है। इस कार्यक्रम का यह 31वां प्रसारण था।

Updated on: 30 Apr 2017, 12:48 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 31वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लाल बत्ती, वीआईपी कल्चर, गर्मी की छुट्टियों का उपयोग, पर्यावरण समेत तमाम मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 10 बड़ी बातें कहीं...

1. लालबत्ती के फैसले का स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी ने लालबत्ती को लेकर कहा, 'लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है। इसे मन से हटाना भी सफाई अभियान का हिस्सा है। वीआईपी कल्चर को लेकर लोगों में नाराजगी है और इसे हटाने के बाद इसका अनुभव हुआ। लाल बत्ती गाड़ी पर लगती है लेकिन वह दिमाग में घुस जाती है। दिमाग में घुसी बत्ती को निकालने में थोड़ा वक्त तो लगेगा।'

ये भी पढ़ें: तीन तलाक पर पीएम मोदी की अपील, कहा- बेटियों पर जो गुज़र रही उसके खिलाफ लड़े मुस्लिम समाज

2. श्रमिक दिवस

पीएम मोदी ने कहा, '1 मई को श्रमिक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। बाबा साहेब अंबेडकर ने श्रमिकों के कल्याण के लिए बहुत कुछ किया है और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। जगत गुरु बश्वेश्वर ने भी श्रमिक पर गहन विचार रखे थे। उन्होंने कहा था कि अपने घर पर मेहनत से भगवान मिलते हैं।' पीएम ने दत्तोपंत ढेंगड़ी पर कहा, 'उन्होंने मजदूरों को एक किया, जो दुनिया के लिए बेहद जरूरी था। बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक हैं।'

3. युवाओं को नसीहत

पीएम ने नौजवानों को लेकर कहा कि अब परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। छुट्टियों में युवाओं को कुछ करना चाहिए।

मोदी ने युवाओं को तीन सुझाव देते हुए कहा, 'नया अनुभव करें, जिसके बारे में न सुना है, न जानते हैं और नई जगहों पर जाएं। इसके अलावा जो भी जानने की इच्छा है उसके बारे में कुछ करने की कोशिश करें। उन्हें रोबोट बनकर कहीं नहीं रहना चाहिए। युवाओं को हर समय नई जगह जाना चाहिए।'

4. टिकट लेकर करें यात्रा

पीएम ने नौजवानों को कहा, कंफर्ट जोन में जीना ठीक है, लेकिन मेहनत जरूरी है। कई लोग आराम की जिंदगी जीने के आदि हो जाते हैं। अब पेपर खत्म हो गए हैं। ऐसे में छुट्टियों में नया अनुभव लें। टिकट लेकर 24 घंटे यात्रा करें। बिना सोए, भीड़-भाड़ का अनुभव करें। गरीब बस्ती में फुटबॉल लेकर जाएं और बच्चों के साथ खेलें। इससे आपको खेल का अनुभव प्राप्त होगा।'

ये भी पढ़ें: बिल गेट्स ने की मोदी की तारीफ, कहा- पीएम ने वो किया जो कोई नेता सोच भी नहीं सकता

5. नया प्रयोग करें

मोदी ने कहा, 'स्किल बढ़ाने के लिए नौजवानों को कुछ नया प्रयोग करते रहना चाहिए। जीवन में कुछ बनने का सपना देखना अच्छी बात है, लेकिन अपने अंदर के इंसान को कुंठित ना रहने दें। तकनीक, संगीत और नई भाषाएं सीखें। भारत में तमाम विविधताएं हैं। स्विमिंग सीखें, ड्राइविंग सीखें..हमेशा कुछ नया काम करते रहें, यह आपको खुशी देगा।

6. भीम एप की तारीफ

प्रधानमंत्री ने भीम एप की तारीफ करते हुए कहा, 'भारत सरकार ने युवाओं के लिए कई अच्छे प्रयास किए हैं। डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दिया है। आप गर्मी की छुट्टियों में भीम एप से कमाई भी कर सकते हैं। आप लोगों को डिजिटल योजना से जोड़ें। युवा नई जगह जाकर हमेशा कुछ सीख सकते हैं और उसकी जानकारी वह उनसे साझा कर सकते हैं।'

7. पक्षियों को लेकर दिया सुझाव

पीएम ने कहा, 'गर्मियों में छोटे-छोटे बच्चे एक काम को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। लोग छत पर किसी बर्तन में पानी भरकर रखते हैं। बच्चे बार-बार भागकर जाते हैं और देखते हैं कि चिड़िया आई या नहीं। गर्मियों में उनके बारे में भी सोचें और छतों पर पानी जरूर रखें। गुजरात में बोहरा समाज के लोगों ने गोरैया को बचाने के लिए काफी काम किया।'

ये भी पढ़ें: अजित डोभाल ने संभाली एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान, सड़कों की सुरक्षा से हटाए गए जवान

8. डाक टिकट होगा जारी

मोदी ने कहा, 'इस साल संत रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती है। उन्होंने समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। अपने आचरण के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई। अछूत कहे जाने वाले लोगों को गले लगाया। भारत सरकार उनके सम्मान में एक डाक टिकट जारी करेगा। हमें उस समय के समाज के बारे में भी सोचना चाहिए।'

9. सबका साथ-सबका विकास

सबका साथ-सबका विकास पर पीएम ने कहा, 'भारत ने हमेशा सबका साथ-सबका विकास की बात की है। यह विश्व पटल पर भी लागू है। हमारे पड़ोसी देश भी विकास करें।

ये भी पढ़ें: लंदन से चीन पहुंची पहली मालगाड़ी, 20 दिन में तय किया 12000 किलामीटर का रास्ता

10. भारत सैटेलाइट करेगा लॉन्च

मोदी ने कहा, 'भारत 5 मई एक सैटेलाइट भी लॉन्च करेगा, जिससे बाकी पड़ोसी देशों को भी फायदा मिल सके। दक्षिण-एशिया के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए यह भारत का महत्वपूर्ण कदम है।'

'मन की बात' का 31वां प्रसारण

'मन की बात' कार्यक्रम रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित होता है। इस कार्यक्रम का यह 31वां प्रसारण था। पीएम मोदी ने पिछली बार इस कार्यक्रम में न्यू इंडिया पर बात की थी। इसके पहले वह देश की अर्थव्यवस्था, नशाखोरी और किसानों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर बात कर चुके हैं।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)