logo-image

'पद्मावती' पर जंग जारी, अब हरियाणा के मंत्री ने दी फिल्म रिलीज नहीं करने की धमकी

अनिल विज ने कहा, 'पद्मावती फ़िल्म आक्रांता अलाउदीन खिलजी को महिमामण्डित करने का प्रयास है

Updated on: 11 Nov 2017, 04:35 PM

highlights

  • फिल्म पद्मावती पर जंग जारी, मंत्री अनिल विज ने खोला मोर्चा
  • अनिल विज ने कहा, फिल्म को नहीं होने देंगे रिलीज, इतिहास से किया गया छेड़छाड़ 

नई दिल्ली:

निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। राजस्थान में फिल्म रिलीज को लेकर बवाल के बाद हरियाणा सरकार के मंत्री ने भी फिल्म रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी है।

अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने फिल्म पद्मावती को लेकर मोर्चा खोल दिया है। अनिल विज ने कहा, 'पद्मावती फ़िल्म आक्रांता अलाउदीन खिलजी को महिमामण्डित करने का प्रयास है । किसी भी आक्रांता को भारत में महिमामण्डित करने की इजाजत नही दी जा सकती।'

विज ने आरोप लगाया कि पद्मावती फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ किया गया है।

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह आए ट्रोलर्स के निशाने पर, क्या 'पद्मावती' के लिए छोड़ रहे हैं अपना धर्म?

गौरतलब है कि पद्मावती फिल्म को लेकर राजस्थान में कर्णी सेना ने पहले ही मोर्चा खोल रखा है। फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए फिल्म सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी जिसपर कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें: बदले-बदले नजर आए पहलाज निहलानी बोले- बिना देखे पद्मावती का विरोध ठीक नहीं