logo-image

हापुड़ लिंचिंगः पीड़ित की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

हापुड़ लिंचिंग मामले में पीड़ित की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज (सोमवार) को सुनवाई करेगा।

Updated on: 13 Aug 2018, 09:45 AM

नई दिल्ली:

हापुड़ लिंचिंग मामले में पीड़ित की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज (सोमवार) को सुनवाई करेगा। इस मामले में पीड़ित समयुद्दीन ने याचिका दायर कर अपील की है कि कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच कराई जाए।

एसआईटी जांच की मांग के अलावा मामले का ट्रायल उत्तर प्रदेश से बाहर करवाए जाने की भी मांग की गई है। याचिका में आरोपियों की ज़मानत रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि मजिस्ट्रेट के सामने गवाह का बयान दर्ज हो और आरोपियों की शिनाख़्त परेड कराई जाए।

इस महीने की शुरुआत में आरोपी ने ख़ुफ़िया कैमरे पर लिंचिंग में शामिल होने की बात क़बूली थी साथ ही उसने ये भी बताया था कि किस तरह कोर्ट में ग़लतबयानी कर उसे ज़मानत मिल गई। पड़ताल में पुलिस जांच में भी कई खामियां नज़र आई थीं। पुलिस एफआईआर में इसे रोड रेज का मामला बताया गया था।

और पढ़ेंः हापुड़ लिचिंग: पीड़ित परिवार का आरोप, पुलिस छिपा रही है जांच रिपोर्ट

आपको बता दें कि पिलखुआ के बछेड़ा गांव में 18 जून को किसी बात को लेकर एक बाइक सवार से झगड़ा हुआ। जिसके बाद में बाइक सवार ने फोन कर अपने दोस्तो को घटना स्थल पर बुला कर क़ासिम और समयुद्दीन की पिटाई कर दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।