logo-image

गुजरात-हिमाचल चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस BJP समर्थकों ने किया हवन

गुजरात और हिमाचल में इस वक्त वोटों की गिनती चल रही है और बनारस में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक पार्टी की जीत के लिये हवन कर रहे हैं।

Updated on: 18 Dec 2017, 09:53 AM

नई दिल्ली:

गुजरात और हिमाचल में इस वक्त वोटों की गिनती चल रही है और बनारस में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक पार्टी की जीत के लिये हवन कर रहे हैं।

गुजरात के महत्वपूर्ण चुनाव के लिये वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई थी। गुजरात के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की साख का दांव पर लगी है।

जहां पीएम मोदी को राज्य में पार्टी को सत्ता में लाने की चुनौती है वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के के लिये अग्निपरीक्षा साबित होगी।

इससे पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के घर के बाहर वोटों की गिनती से पहले हवन किया था।

दोनों दलों में गुजरात में इस वक्त कांटे की टक्कर चल रही है। हिमाचल में बीजेपी सत्ता के करीब आती नज़र आ रही है।

और पढ़े: पाकिस्तान: चर्च पर हुए आतंकवादी हमले में 9 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी