logo-image

गुजरात के किसानों की दशा पर राहुल मे पीएम से मांगा जवाब

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों की स्थिति को लेकर एक और सवाल दागा है।

Updated on: 07 Dec 2017, 12:26 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों की स्थिति को लेकर एक और सवाल दागा है।

अपने 'एक दिन में एक सवाल' के 9वें सिरीज में राहुल गांधी ने ट्विटर पर किसानों के भविष्य के बारे में पूछते हुए सवाल किया, 'न की कर्ज़ माफ़ी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि।'

इसके साथ ही प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कटाक्ष भी किया है। उन्होंने कहा है, 'न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम, खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार।'

राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर लोगों को हो रही परेशानी पर सरकार पर हमला करते हुए इसे गब्बर सिंह टैक्स कहा था।

और पढ़ें: न्यूज नेशन पोल सर्वे: कांग्रेस के फिर हारने के आसार, 50 सीट भी मुश्किल

इन सवालों की कड़ी में राहुल गांधी लगातार विकास के मोदी मॉडल पर हमला कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी से गुजरात में पिछले 22 साल के बीजेपी के शासनकाल का हिसाब मांग रहे हैं।

गुजरात में विधानसभा के लिये पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को होनी है और दूसरे चरण के लिये 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। 18 दिसंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।

और पढ़ें: यरुशलम आखिर क्यों है विवाद इस शहर को लेकर