logo-image

गुजरात चुनाव: बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक के पूर्व साथी चिराग पटेल

हार्दिक पटेल के एक और पुराने साथी चिराग पटेल बीजेपी में शामिल हुए हैं। हार्दिक के आंदोलन के वक्त से ही चिराग हार्दिक के साथ जुड़े थे, लेकिन आंदोलन के बीच में दोनों नेताओं के रिश्तों में दरार आ गई थी।

Updated on: 16 Nov 2017, 11:21 PM

नई दिल्ली:

हार्दिक पटेल के एक और पुराने साथी चिराग पटेल बीजेपी में शामिल हुए हैं। हार्दिक के आंदोलन के वक्त से ही चिराग हार्दिक के साथ जुड़े थे, लेकिन आंदोलन के बीच में दोनों नेताओं के रिश्तों में दरार आ गई थी।

गौरतलब है कि चिराग पर भी राजद्रोह का मामला दर्ज है। चिराग ने पाटीदार समाज को ख़त लिखकर कहा था कि आंदोलन के पैसों का बेजा इस्तेमाल किया गया और अय्याशी की।

उन्होंने पत्र में लिखा था, 'पाटीदार आंदोलन महज एक निजी आंदोलन बनकर रह गया है। कामलीला जारी है यह देखकर दुख हुआ समाज ने इसलिए पैसे नही दिए थे।' 

गुजरात चुनाव: दूसरी सेक्स सीडी पर बोले हार्दिक पटेल, सबको आरोप लगाने का अधिकार

राजद्रोह मामले को हटाने पर उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, 'राजद्रोह का मामला आने वाले समय में पता चल जाएगा।'

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: गृह मंत्रालय ने किया दखल देने से इंकार, कहा- सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें