logo-image

तोगड़िया के एनकाउंटर के दावों पर बोली कांग्रेस- जांच हो, हार्दिक पटेल ने की मुलाकात

अब तक कांग्रेस समेत अन्य विपक्षियों के लिए 'अछूत' रहे वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी शासित राज्यों पर हमला क्या बोला उसके लिए जैसे संजीवनी मिल गई हो।

Updated on: 16 Jan 2018, 09:36 PM

highlights

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने अस्पताल जाकर प्रवीण तोगड़िया से मुलाकात की
  • कांग्रेस ने संजय जोशी, हरेन पांड्या की याद दिलाते हुए कहा, तोगड़िया के आरोपों की जांच हो
  • पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी वीएचपी नेता तोगड़िया से मुलाकात की

नई दिल्ली:

अब तक कांग्रेस समेत अन्य विपक्षियों के लिए 'अछूत' रहे विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों पर हमला क्या बोला विपक्षियों को जैसे संजीवनी मिल गई हो।

आनन-फानन में गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया और पाटीदार अमानत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अस्पताल में भर्ती हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया से मुलाकात की।

हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में 'सॉफ्ट हिंदुत्व' की राह पर चली कांग्रेस के इस कदम के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। चुनाव में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का साथ दिया था।

तोगड़िया का दावा- एनकाउंटर की साजिश रची गई

सोमवार को प्रवीण तोगड़िया के लापता होने की खबर मिलने के बाद मंगलवार देर रात अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में एक निजी अस्पताल में उन्हें किसी अनजान शख्स ने बेहोशी की हालत में भर्ती कराया था।

जिसके बाद बुधवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उनके एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है।

भावुक तोगड़िया ने कहा, 'मुझे एक दशक पुराने मामले को लेकर निशाना बनाया जा रहा है। मेरी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। राजस्थान पुलिस की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए आई थी। किसी ने मुझे बताया कि मुझे मारने की योजना थी।'

तोगड़िया ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने उसी दिन उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके खिलाफ किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं की जा रही।

कांग्रेस बोली- जांच हो

तोगड़िया के दावों पर गुजरात कांग्रेस ने जांच की मांग की। वीएचपी नेता से मुलाकात के बाद मोढवाडिया ने कहा, 'सभी जानते हैं कि इस संबंध (एनकाउंटर) में राजस्थान पुलिस का क्या रिकॉर्ड रहा है। हम यह भी जानते हैं कि जिसने भी बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाई है उसका क्या हश्र हुआ है, चाहे वो संजय जोशी (बीजेपी नेता), हरेन पांड्या और सीबीआई जज बीएच लोया हों। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए, तोगड़िया के मामले में स्वतंत्र जांच की जानी चाहिए।'

हार्दिक बोले- मैं तोगड़िया के साथ

प्रवीण तोगड़िया से मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी तोगड़िया को परेशान कर रही है। मैं प्रवीण तोगड़िया के साथ हूं। वोट एक अलग मामला है, लेकिन विचारधारा एक है।

उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि अमित शाह और पीएम मोदी क्‍या कर रहे हैं। तोगड़िया के खिलाफ साजिश रची जा रही है। आरएसएस प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ है।'

और पढ़ें: अब हज यात्रा पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, मोदी सरकार का फैसला

इससे पहले हार्दिक ने ट्विट कर कहा था, 'डॉ. मनमोहन सिंह जी के सरकार में प्रवीण तोगड़िया जी अगर लापता हो जाते तो बीजेपी पूरे देश में हिंसा कर देती ।। भक्तों को जो बोलना है वो बोल सकते है क्यूंकि इस मुद्दे पर अगर नहीं बोले तो साहब तनख़्वाह नहीं देंगे !!!'

उन्होंने कहा, 'बड़ा खेल, प्रवीण तोगड़िया जी के लापता होने के बावजूद भी प्रदेश के गृहमंत्री चुप क्यूं हैं ??, तोगड़िया जी के सुरक्षाकर्मी को अभी तक ससपेंड क्यूं नहीं किया ???, VHP और BJP के नेता चिंतित क्यूं नहीं हैं ???, अमित शाह और तोगड़िया जी कहां हैं ??'

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक ने कहा, 'Z+ सिक्योरिटी होने के बावजूद भी प्रवीण तोगड़िया जी ग़ायब हो जाते हैं।सोचने की बात है कि आम आदमी का क्या हो सकता हैं।प्रवीण तोगड़िया जी ने पहेले भी कहा था की उनकी जान को ख़तरा हैं।'

और पढ़ें: जज लोया केस- महाराष्ट्र सरकार ने सीलबंद लिफाफे में सौंपी रिपोर्ट