logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

विजय रुपाणी 26 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, दोबारा संभालेंगे राज्य की बागडोर

विजय रुपाणी गुजारत के मुख्य मंत्री के तौर पर 26 दिसंबर को गांधीनगर सचिवालय ग्राउंड में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ अपने पद की शपथ लेंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में रुपाणी को नेता चुनाव गया था।

Updated on: 23 Dec 2017, 06:49 PM

नई दिल्ली:

विजय रुपाणी गुजारत के मुख्य मंत्री के तौर पर 26 दिसंबर को गांधीनगर सचिवालय ग्राउंड में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ अपने पद की शपथ लेंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में रुपाणी को नेता चुनाव गया था।

इससे पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में विधायकों के साथ बैठक की गई थी जहां विजय रुपाणी को फिर से सीएम बनाने पर की घोषणा की गई।

बीजेपी संसदीय दल की तरफ से गुजरात में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नितिन भाई पटेल के डिप्टी सीएम बनने का ऐलान किया।

विजय रुपाणी गुजरात के सीएम को तौर पर 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

इससे पहले बीजेपी गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। 

हालांकि माना जा रहा था कि राज्य में सीटें कम आने के कारण मुख्यमंत्री को बदला जा सकता है लेकिन पार्टी रुपाणी को ही राज्य का सीएम बनाकर जनता में संदेश देना चाहती है कि पार्टी राज्य में विकास के काम अच्छे तरीके से कर रही है।

और पढ़ें: रुपाणी की बची कुर्सी, दोबारा बनेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री, नितिन पटेल होंगे डिप्टी सीएम

वहीं नितिन पटेल को डिप्टी सीएम की कुर्सी सौंपी गई है ताकि राज्य में बीजेपी से नाराज चल रहे पाटीदारों को बीजेपी के पाले में लाया जा सके।

बता दें कि गुजरात में 182 सीटों वाले राज्य विधानसभा में कांग्रेस ने अपने सहयोगियों के साथ 80 सीटें जीती है और बीजेपी को 99 सीटें मिली हैं।

और पढ़ें: चारा घोटाला: एक और मामले में लालू यादव दोषी, जगन्नाथ मिश्र हुए बरी