logo-image

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बने GST के ब्रांड एम्बेसडर

जीएसटी की प्रमोशन के लिए सरकार ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बचचन को चुना है।

Updated on: 20 Jun 2017, 11:16 PM

नई दिल्ली:

जीएसटी की प्रमोशन के लिए सरकार ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को चुना है। केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड ने जीएसटी के लिए 74 वर्षीय बच्चन को ब्रांड एंबेसडर बनाया हैं। नई कर व्यवस्था पहली जुलाई से लागू होने जा रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर 40 सेकंड का वीडियो साझा किया जिसमे वे जीएसटी के बारे में बता रहे है। 

साझा की गयी वीडियो में अभिनेता जीएसटी के बारे में जागरूक कर रहे है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'जीएसटी देश के बाजारों को  एक सूत्र में बांधने की पहल #OneNationOneTax

और पढ़ें: 1 जुलाई से ही लागू होगी GST, लेकिन रिटर्न दाखिल करने में 2 माह की छूट

वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते है ये तीन रंग सिर्फ रंग नहीं, एक पहचान है जो हमें एक सूत्र में बांधते हैं। अपने गाल पर अपने हाथों से तिरंगे का निशान लगते हुए बोलते है कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा) एक गीत नहीं एक जज्बा है जो हम सबको एक सूत्र में बांधता है, जीएसटी ये टैक्स सिर्फ टैक्स नहीं, एक पहल है देश के बाजार को एक सूत्र मे बांधने की, जीएसटी एक राष्ट्र, एक टैक्स एक मार्केट जीएसटी

आपको बता दे कि जीएसटी काउंसिल ने रविवार को इस बात पर सहमति जताई कि नई कर व्यवस्था पहली जुलाई से लागू की जाएगी।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत के पास नई प्रत्यक्ष कर व्यवस्था का क्रियान्वयन टालने का समय नहीं है। हालांकि परिषद ने रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा में पहले दो महीने तक ढील दे दी है।

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: कांग्रेस बोली- रामनाथ कोविंद पर बीजेपी ने नहीं बनाई सहमति, समर्थन पर 22 जून को करेंगे विचार