logo-image

राजस्थान: खुदाई के दौरान मिला 11.48 करोड़ टन सोने का भंडार

राजस्थान के बंसवारा औऱ डूंगरपुर में 11.48 करोड़ टन के सोने के भंडार का पता चला है।

Updated on: 10 Feb 2018, 10:46 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान के बंसवारा औऱ डूंगरपुर में 11.48 करोड़ टन के सोने के भंडार का पता चला है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने इस बात का खुलासा किया है कि भूकिया-डगोचा में 11.48 करोड़ टन सोने के भंडार मिले हैं।

विभाग के महानिदेशक एन. कुटुंबा राव ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में बताया कि कमालपुरा, नीम का थाना और मुंडीवास खएड़ा इलाके सोना और तांबा की खोज की जा रही है।

बता दें कि यह भंडार जमीन के स्‍तर से 300 मीटर नीचे है। सर्वे रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि यहां करीब 200 टन सोने का भंडार है, जिसकी कीमत तकरीबन 40,000 करोड़ रुपए है।

राव ने बताया कि विभाग अब 300 मीटर की गहराई से ज्यादा की खोच करने पर विचार कर रहा है लेकिन कोई तकनीक नहीं है। हालांकि इसके लिए नई आधुनिक ड्रिलिंग मशीन की खरीददारी की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: मालदीव: दो भारतीय पत्रकार गिरफ्तार, इमरजेंसी पर कर रहे थे रिपोर्टिंग