logo-image

पर्रिकर शुक्रवार को लौटेंगे गोवा, इलाज के लिये हैं अमेरिका में

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शुक्रवार तक वापस गोवा आ जाएंगे। पर्रिकर इस समय अमेरिका में पैंक्रियाटिक बीमारी के इलाज के लिये गोवा में हैं।

Updated on: 13 Jun 2018, 09:09 PM

नई दिल्ली:

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शुक्रवार तक वापस गोवा आ जाएंगे। पर्रिकर इस समय अमेरिका में पैंक्रियाटिक बीमारी के इलाज के लिये गोवा में हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री कार्यलय के एक अधिकारी ने भी इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री इस हफ्ते वापस आ जाएंगे।'

अमेरिका जाने से पहले सीएम पर्रिकर ने एक कैबिनेट एडवाइज़री कमेटी का गठन करके गए थे ताकि राज्य के प्रशासन औक जनते से जुड़े मुद्दे को लेकर सलाह दे सके।

इस समिति में महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के सुदीन धवलिकर, बीजेपी के फ्रांसिस डिसूज़ा और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई शामिल हैं।

एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी बीजेपी के घटक दल हैं और सरकार में शामिल हैं।

और पढ़ें: मोदी कैबिनेट के फैसले:बड़े घर वालों को भी ब्याज पर राहत,और भी बहुत कुछ