logo-image

गौरी लंकेश हत्या मामले में SIT ने एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड से जुड़े एक संदिग्ध को कर्नाटक की एसआईटी ने सिंदगी से गिरफ्तार किया है।

Updated on: 12 Jun 2018, 06:22 PM

नई दिल्ली:

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड से जुड़े एक संदिग्ध को कर्नाटक की एसआईटी ने सिंदगी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और पूछताछ के लिये उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

पकड़े गए संदिग्ध का नाम परशुराम वाघमारे है और इसे उत्तर कर्नाटक के सिंदगी से गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि ये शख्स मराठी बोलता है और उसकी उम्र करीब 30 साल है। इसके पास से कोई पिस्टल या हथियार नहीं बरामद हुआ है।

एसआईटी ने गिरफ्तार करने के बाद उसे तीसरे एसीएमएम कोर्ट में पेश किया और पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

30 मई को एसआईटी (विशेष जांच दल) ने 650 पन्नों की चार्जशीट दाख़िल की है।

इस चार्जशीट में फॉरेंसिक साइंस लैब के अधिकारियों, आरोपी केटी नवीन और प्रवीण समेत 131 लोगों के बयान शामिल हैं।

और पढ़ें: भय्यूजी महाराज की खुदकुशी पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू, कौन थे ये गुरु

बता दें चर्चित कन्नड़ सप्ताहिक 'लंकेश पत्रिके' की संपादक गौरी लंकेश की 5 सितंबर-2017 को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दर्दनाक घटना से समूचा देश स्तब्ध रह गया।

गौरी लंकेश की हत्या के एक दिन बाद राज्य सरकार ने हत्या की जांच के लिए अपराध जांच शाखा (सीआईडी) के अधीन एसआईटी का गठन किया था।

और पढ़ें: किम परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमत, ट्रंप बोले- हमने लिखा नया इतिहास