logo-image

पेट्रोल-डीजल के कब आएंगे अच्छे दिन, आज भी बढ़ा रेट, मुंबई में पेट्रोल 89रू और डीजल 78रू के क़रीब

ताज़ा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.00/लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 73.08/लीटर.

Updated on: 13 Sep 2018, 09:03 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को स्थिरता रहने के बाद गुरुवार को 17वें दिन एक बार फिर वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ. आज पेट्रोल के दामों में 0.13/लीटर की वृद्धि देखी गई जबकि डीजलके दामों मे 0.11/लीटर की वृद्धि. यानी ताज़ा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.00/लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 73.08/लीटर. वहीं बात अगर आर्थिक राजधानी मुंबई की करें तो गुरुवार को पेट्रोल-डीजल ने मंहगाई का एक और उच्चतम रिकॉर्ड छू लिया है. मुंबई में आज पेट्रोल 88.39/लीटर जबकि डीजल 77.58/लीटर बिक रहा है.

बढ़ते दामों से परेशान आम लोग अब सरकार से वृद्धि पर अंकुश लगाने की गुहार लगा रहे हैं. मुंबई में आम लोगों ने मीडिया से कहा, 'हर रोज़ डीज़ल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो रही है. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वो बढ़ते दामों पर अंकुश लगाएं. अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो हम पर थोड़ा कम असर पड़ेगा.'

टैक्‍स में कटौती पर सरकार का रुख साफ नहीं

पट्रोल और डीजल के दाम में तेजी के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद बुलाया था. विपक्ष ईंधन को सस्ता करने के लिए टैक्स घटाने की मांग कर रहा है. हालांकि सरकार ने साफ किया है कि फिलहाल एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती का उसका कोई इरादा नहीं है.

टैक्‍स का है ज्‍यादा भार

खुदरा ईंधन की कीमत में करीब आधा हिस्सा केंद्रीय तथा राज्यों के टैक्स का है. तेल कंपनियों के अनुसार, रिफाइनरी में पेट्रोल की लागत करीब 40.50 रुपए लीटर है, जबकि डीजल 43 रुपए लीटर बैठती है.