logo-image

दिल्ली में सफाई के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे चार कर्मचारियों की दम घुटने से मौत

दिल्ली के घिटोरनी इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतर चार सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई।

Updated on: 15 Jul 2017, 06:14 PM

highlights

  • दिल्ली के घिटोरनी में सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे चार कर्मचारियों की मौत
  • जहरीले गैस की वजह से दम घुटने से हुई मौत

नई दिल्ली:

दिल्ली के घिटोरनी इलाके में सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतर चार सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। बेहोशी के बाद एक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल सफाई के लिए टंकी के अंदर उतरे सफाई कर्मचारी अंदर ही बेहोश हो गए थे लेकिन जब उन्हें बाहर निकाला गया तो चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि टंकी के अंदर जहरीली गैस की वजह से दम घुटने पर सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई।

गौरतलब है कि साल 2013 में मैला प्रथा को खत्म करने के लिए जो कानून पारित किया गया था उसके मुताबिक सीवर, सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए किसी इनसान को उसमें उतारना अपराध माना गया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद भी लगातार इसकी अवहेलना हो रही है।

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में हिंसा के लिए महबूबा ने चीन को ठहराया जिम्मेदार, घाटी से नहीं हटेगा आर्टिकल 370

ये भी पढ़ें: महागठबंधन में बढ़ी दरार, नीतीश कुमार के साथ मंच पर नहीं दिखे तेजस्वी, ढकी गई नेम प्लेट