logo-image

पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे आतंकी जगतार सिंह तारा को उम्र कैद की सजा

पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी आतंकी जगतार सिंह तारा को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है।

Updated on: 17 Mar 2018, 06:29 PM

highlights

  • पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे आतंकी तारा को उम्र कैद की सजा
  • सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का सदस्य था तारा

नई दिल्ली:

पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी आतंकी जगतार सिंह तारा को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है।

उम्र कैद की सजा मिलने के बाद जगतार सिंह तारा को जीवित रहने तक जेल में ही रहना होगा। जगतार सिंह तारा आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और बब्बर खालसा का सदस्य था।

शुक्रवार को अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश जेएस सिद्धू की कोर्ट ने तारा को हत्या के मामले में दोषी ठहराया था जिसके बाद आज सीबीआी की स्पेशल कोर्ट ने सजा का ऐलान किया। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी।

और पढ़ें: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कांग्रेस ही चला सकती है देश, बाकी फैला रहे हैं नफरत

कब हुई थी पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या

कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह को 31 अगस्त 1995 को आतंकियों ने कार में बम लगाकर उड़ा दिया था। इस साजिश को अंजाम देने में आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) का नाम सामने आया था।

तारा को हत्या का नहीं है कोई दुख

हत्या के मुख्य दोषी जगतार सिंह तारा ने सजा के ऐलान से पहले कहा था कि मैंने जो किया उसका मुझे कोई दुख नहीं है।

और पढ़ें: राहुल के बयान पर शाहनवाज का पलटवार, कहा- देश नहीं कांग्रेस चुनाव हार कर थक गई