logo-image

कर्नाटक में राहुल गांधी के मंदिर जाने पर बीजेपी का हमला, बताया 'इलेक्शन हिंदू'

कर्नाटक पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।

Updated on: 13 Feb 2018, 07:49 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे का आज चौथा दिन है और वो वहां लगातार मंदिर और मस्जिद का दौरा कर रहे हैं।

सोमवार को भी उन्होंने रायचूर और गुलबर्गा में मंदिर में पूजा की थी और दरगाह पर जाकर चादर भी चढ़ाई थी।

राहुल के इस सॉफ्ट हिन्दुत्व को लेकर राज्य के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा।

येदियुरप्पा ने लिखा, 'जवारी चिकन खाकर नरसिम्हा स्वामी के दर्शन करने वाले इलेक्शन हिन्दू हैं राहुल गांधी, हर बार कांग्रेस हिन्दुओं की भावनाओं को धक्का पहुंचाने का काम करती है।'

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर CRPF कैंप: अभी भी छुपे हैं आतंकी, 28 घंटों से जारी है मुठभेड़

कर्नाटक के अपने चार दिनों के चुनावी दौरे के दौरान राहुल गांधी 11 फरवरी को कोप्पल जिले के कनकगिरी में नरसिम्हा स्वामी मंदिर दर्शन करने के लिए गए । राहुल मंदिर में दर्शन करने दोपहर का खाना खाने के बाद गए थे जिसको लेकर बीजेपी ने उनपर सवाल उठाए हैं।

और पढ़ें: सुंजवान हमले में छठे जवान का शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर 7