logo-image

विदेश सचिव जयंशकर ने बांग्लादेश पीएम शेख हसीना से की मुलाकात, 1 अप्रैल को आएंगी भारत

विदेश सचिव एस. जयशंकर ने गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुलाकात कर उनकी इस साल की प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारी के पहलुओं पर चर्चा की।

Updated on: 24 Feb 2017, 11:33 AM

नई दिल्ली:

विदेश सचिव एस. जयशंकर ने गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुलाकात कर उनकी इस साल की प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारी के पहलुओं पर चर्चा की। 
जयशंकर यहां बीजिंग होते हुए आए हैं। वे अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद शाहीदुल हक के बुलावे पर 23-24 फरवरी को यहां की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। 

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शेख हसीना की नई दिल्ली की यात्रा अप्रैल में होने की संभावना है। इस पर चर्चा के अलावा जयशंकर ने उनसे भारत-बांग्लादेश संबंधों और इस क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम के बारे में चर्चा की।

 
दोनों देशों के विदेश सचिवों ने द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों की समीक्षा की और जून 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश के यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन सराहना की। दोनों पक्षों ने सुरक्षा और सीमा प्रबंधन, व्यापार और वाणिज्य, बिजली, ऊर्जा, जहाजरानी, रेल आदि के क्षेत्रों में विभिन्न द्विपक्षीय तंत्रों की हाल की बैठकों के दौरान लिए गए निर्णयों का जायजा लिया।

इसे भी पढ़े: क़तर और भारत के बीच अहम समझौते, वीज़ा, साइबरस्पेस और निवेश पर बनी बात

बयान में कहा गया कि दोनों देशों के विदेश सचिवों ने भी आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया। इस यात्रा से लौटने से पहले उनकी विदेश मंत्री एएच महमूद अली से मुलाकात की संभावना है। वे शुक्रवार की सुबह ढाका से रवाना हो जाएंगे।