logo-image

IGI एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही शुरू, कम दृश्यता की वजह से रोका गया था परिचालन

दिल्ली के व्यस्ततम अंतर्राष्ट्रीय इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर कम दृश्यता की वजह से रोकी गई उड़ान सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है।

Updated on: 31 Dec 2017, 06:18 PM

highlights

  • आईजीआई एयरपोर्ट पर 3 घंटे बाद विमान परिचालन शुरू
  • घने कोहरे की वजह से 90 से ज्यादा फ्लाइट पर पड़ा था असर

नई दिल्ली:

दिल्ली के व्यस्ततम अंतर्राष्ट्रीय इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर कम दृश्यता की वजह से रोकी गई उड़ान सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है।

खराब दृश्यता की वजह से रविवार को तीन घंटे से ज्यादा समय तक विमानों के संचालन को निलंबित कर दिया गया था।

हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा, 'करीब 40 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। कुछ और का हो सकता है..उड़ानों का संचालन सुबह 11 बजे फिर से शुरू हो गया।'

उड़ानों का संचालन दृश्यता के करीब 75 मीटर और फिर घटकर 50 मीटर हो जाने पर सुबह 7.30 बजे रोका गया था। गौरतलब है कि आज सुबह घने कोहरे की वजह से सबसे ज्यादा करीब 90 फ्लाइट प्रभावित हुए थे और उड़ानों में देरी हुई थी।

यह भी पढ़ें: पुलवामा में CRPF कैंप पर फिदायीन हमला, 4 जवान शहीद-तीन आतंकी ढेर, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

इससे ठीक एक दिन पहले पटना में भी कम दृश्यता की वजह से विमानों की आवाजाही को रोक दी गई थी। फ्लाइट में देरी की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ गई थी।

यह भी पढ़ें: अब हज यात्रा में मुस्लिम महिलाओं से नहीं होगा भेदभाव, हमने खत्म की मेहरम प्रथा- पीएम मोदी