logo-image

दिल्ली: रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में लगी आग, 228 लोग प्रभावित

दिल्ली के कालिंदी कुंज में रविवार तड़के रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में भीषण आग लग गई।

Updated on: 15 Apr 2018, 11:52 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के कालिंदी कुंज में रविवार तड़के रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में भीषण आग लग गई। सुबह 3:30 बजे लगी आग को नियंत्रित करने में करीब 4 घंटे लग गए। आग बुझाने के लिए 11 दमकल की गाड़िया मौजूद थी।

अग्निशमक दल के मुताबिक, इस अग्निकांड में करीब 46 झुग्गियां जलकर खाक हो गई और करीब 228 लोग प्रभावित हुए। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस आग में विकास नाम का एक शख्स मामूली रूप से घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक आग लगने के कारणों की जांच जारी है। शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि ये घटना शार्ट सर्किट की वजह से हुई है।


वहीं घटना की जानकारी मिलते ही संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद और एक एनजीओ की टीम मौके पर पहुंच कर वहां पर पीड़ितों की मदद पहुंचानी शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: रोहिंग्या मुसलमानों के साथ यौन हिंसा पर यूएन ने म्यांमार सेना को ब्लैक लिस्ट में डाला