logo-image

योगी आदित्यनाथ की तुलना दाउद इब्राहिम से करने पर शिरीष कुंदर के खिलाफ FIR दर्ज

वहीं इसके बाद भी शिरीष कुंदर नहीं रुके और उन्होंने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किए।

Updated on: 24 Mar 2017, 09:56 PM

नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादास्पद ट्वीट करने के बाद हजरतगंज में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मंगलवार को शिरीष कुंदर ने योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कई ताबड़तोड़ ट्वीट किए थे।

शिरीष ने ट्वीट किया, 'यह उम्मीद करना कि एक गुंडा गुंडागर्दी करना छोड़ देगा अगर उसे शासन करने की आजादी दे दी जाए, कुछ ऐसा ही लगता है जैसे एक रेपिस्ट रेप करने की आजादी मिलने पर रेप करना छोड़ दे।' वहीं इसके बाद भी शिरीष कुंदर नहीं रुके और उन्होंने एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किए।

ये भी पढ़ें: 'फिलौरी' फिल्म रिव्यू: अनुष्का शर्मा, दिलजीत की कॉमेडी दर्शकों को हंसाने में रही नाकामयाब

शिरीष ने अगला ट्वीट किया, 'अगर इसी लॉजिक के हिसाब से देखा जाए तो दाउद इब्राहिम को सीबीआई का डायरेक्टर और विजय माल्या को आरबीआई का गवर्नर बना देना चाहिए।' हालांकि, बाद में शिरीष ने अपने सभी ट्वीट डिलीट कर दिए। लेकिन मीडिया में उनके ट्वीट की खबरों ने जोर पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: कोलकाता नाइटराइडर्स मामला: शाहरुख खान, गौरी खान और जूही चावला को कारण बताओ नोटिस