logo-image

दिनाकरन पर FIR दर्ज, तमिलनाडु सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप

इस पैम्फलेट में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीमासी की आलोचना करते हुए NEET के अलावा कई और मुद्दे भी उठाए गए थे।

Updated on: 02 Oct 2017, 06:46 PM

नई दिल्ली:

नेशनल एलिजबिलिटी एंड एंट्रेस टेस्ट (NEET) मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना वाले पैम्फलेट बांटने के आरोप में टीटीवी दिनाकरन और उनके 16 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार शशिकला और दिनाकरन का समर्थन करने वाले गुट के कार्यकर्ताओं ने यह पैम्फलेट रविवार को सलेम जिले में बांटा था।

इस पैम्फलेट में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीमासी की आलोचना करते हुए NEET के अलावा कई और मुद्दे भी उठाए गए थे। साथ ही यह भी कहा गया था कि AIADMK को सही नेतृत्व दिनाकरन ही दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहिंग्या को बांग्लादेश से वापस बुलाएगा म्यांमार, प्रस्ताव तैयार

हालांकि, शुरुआत में एफआईआर केवल समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ ही दर्ज की गई थई लेकिन फिर बाद में दिनाकरन का नाम जोड़ा गया। माना जा रहा है कि पैम्फलेट बांटने का विचार दिनाकरन का ही था।

इस पैम्फलेट पर दो पत्ते वाला चिन्ह भी बना हुआ था जिसपर चुनाव आयोग ने फिलहाल रोक लगा रखी है।

बता दें कि AIADMK पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर कब्जे को लेकर दोनो धड़ों आमने-सामने हैं और मामला चुनाव आयोग के पास है जिसकी सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी।

यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस': राहुल रॉय से लेकर मनवीर गुर्जर तक, ये रही विजेताओं-प्राइज मनी की लिस्ट