logo-image

इस रक्षाबंधन पर बहन भाइयों को बांधेंगी जीएसटी फ्री राखी, वित्त मंत्री ने कही यह बड़ी बात

पीयूष गोयल ने रविवार को बताया कि राखी और गणेश चतुर्थी पर मूर्तियों, हस्तशिल्प वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लिया जाएगा।

Updated on: 12 Aug 2018, 01:56 PM

नई दिल्ली:

रक्षाबंधन पर मोदी सरकार ने बहनों को बड़ा तौहफा देते हुए राखी को जीएसटी फ्री कर दिया है। पीयूष गोयल ने रविवार को बताया कि राखी और गणेश चतुर्थी पर मूर्तियों, हस्तशिल्प वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लिया जाएगा। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रक्षा बंधन आ रहा है, इस मौके पर हमने राखी को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी के मौके पर मूर्तियां, हस्तशिल्प और अन्य हाथ से बनी वस्तुओं पर जीएसटी नहीं वसूला जाएगा।

साथ ही बता दें कि यह नियम केवल धागे और कलेवा राखी पर लागू होता है। जबकि सोने और चांदी से बनी राखी पर 5 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाएगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एंव सीमा शुल्क, राजस्व विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोने और चांदी से बनी राखियां जीएसटी के दायरे से बाहर नहीं है।

और पढ़ें- हरियाली तीज 2018: जानें हरियाली तीज की त‍िथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व

वित्त मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से आया यह बयान रक्षा बंधन पर बहनों के लिए बड़ा तोहफा है।