logo-image

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली आतंकियों के छिपे होने की खबर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के दर्जन भर से ज्यादा गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया।

Updated on: 09 Nov 2017, 08:09 PM

नई दिल्ली:

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के दर्जन भर से ज्यादा गांवों में तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस का स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अभियान संभाला है।

आतंकवादियों को निशाना बनाने से ज्यादा इस अभियान का मकसद 'एरिया डोमिनेशन' है ताकि आतंकियों को पनाह न मिले और वे भारी आबादी वाले इलाके में अपना ठिकाना न बना सकें।

और पढ़ें: अनंतनाग में पुलिस अधिकारी पर आतंकियों ने की फायरिंग

और पढ़ें: कश्मीर दौरे पर दिनेश्वर शर्मा, हुर्रियत से अब तक 'नहीं' हुई बातचीत