logo-image

चुनाव आयोग ने सभी दलों की बुलाई बैठक, चुनाव सुधार पर हो सकती है बात

चुनाव सुधार को लेकर आम राय बनाने के लिए चुनाव आयोग ने 27 अगस्त को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

Updated on: 24 Aug 2018, 09:51 PM

नई दिल्ली:

चुनाव सुधार को लेकर आम राय बनाने के लिए चुनाव आयोग ने 27 अगस्त को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आयोग की इस बैठक में राष्ट्रीय दलों के अलावा सभी क्षेत्रीय दल शामिल होंगे। आयोग ने मीटिंग ऐसे समय में बुलाया है जब केंद्र सरकार चाहती है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाना चाहती है। वहीं विपक्षी दलों की मांग है कि मतदान ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराए जाए।

मिली जानकारी के मुताबिक आयोग ने फिलहाल इन दोनों व्यवस्था को अपनाने से इंकार कर दिया है। माना जा रहा है कि दोनों मुद्दा इस मीटिंग के दौरान उठाया जा सकता है।

और पढ़ेंः केरल को केंद्र ने दिए अतिरिक्त 18.71 करोड़ रुपये, कैंप छोड़ने वालों के खाते में राज्य सरकार देगी 10,000 रु

हालांकि इस बैठक को लेकर चुनाव आयोग ने सामान्य बताया है। बैठक में सभी 7 राष्ट्रीय दलों के अलावा 51 क्षेत्रीय और दूसरे राजनीतिक दलों को बुलाया गया है। आयोग की इस बैठक में चुनाव प्रचार को लेकर भी गाइडलाइंस पर बात हो सकती है।