logo-image

गुजरात कैडर के राकेश अस्थाना होंगे CBI के नए स्पेशल डायरेक्टर

अस्थाना अतिरिक्त निदेशक के तौर पर काम करते हुए कई महत्वपूर्ण जांच से जुड़े हुए थे। इसमें अगस्तावेस्टलैंड मामला भी शामिल है।

Updated on: 23 Oct 2017, 08:38 AM

नई दिल्ली:

गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को सीबीआई का विशेष निदेशक (स्पेशल डायरेक्टर) नियुक्त किया गया है।

अस्थाना फिलहाल सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे। हालांकि, अब प्रोमोशन के बाद वह जांच एजेंसी में सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के बाद दूसरे स्थान पर होंगे।

अस्थाना अतिरिक्त निदेशक के तौर पर काम करते हुए कई महत्वपूर्ण जांच से जुड़े हुए थे। इसमें अगस्तावेस्टलैंड मामला भी शामिल है।

अस्थाना के अलावा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने रविवार को 1984 बैच के सात अन्य आईपीएस अधिकारियों के प्रोमोशन संबंधी फैसलों को भी मंजूरी दी।

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव से पहले मोदी की नसीहत, केंद्र और राज्य में एक दल की हो सरकार तभी संभव होगा विकास

आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार मिश्रा और सुदीप लखटकीया को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में स्पेशल डायरेक्टर जनरल (डीजी) बनाया गया है। वहीं, गुरबचन सिंह को खुफिया ब्यूरो (आईबी) में स्पेशल डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है।

गुरबचन फिलहाल खुफिया ब्यूरो में ही अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्य कर रहे हैं।

साथ ही राजेश रंजन और एपी महेश्वरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में स्पेशल डीजी के तौर पर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: UP में नहीं होगा शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड, दोनों को मिलाकर 'मुस्लिम वक्फ बोर्ड' बनाने की तैयारी