logo-image

ED ने कहा- माल्या नीरव मोदी के खिलाफ नए अध्यादेश के तहत होगी कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आर्थिक अपराधियों के लिए लाए गए नए अध्यादेश के तहत कारारवाई की शुरुआत भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी जैसों के खिलाफ करने की तैयारी कर रहा है।

Updated on: 25 Apr 2018, 12:10 AM

नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आर्थिक अपराधियों के लिए लाए गए नए अध्यादेश के तहत कारारवाई की शुरुआत भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी जैसों के खिलाफ करने की तैयारी कर रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी इस समय बड़े आर्थिक अपराधियों और लोन डिफॉल्टर्स के खिलाफ कार्रवाई को लेकर काम शुरू कर दिया है। जल्द ही कोर्ट का दरवाज़ा नए अध्यादेश के तहत खटखटाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में विजय माल्या, नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी, विनसम डायमंड कंपनी के प्रवर्तक जतिन मेहता और दूसरे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कीजा सकती है।

अभी तक ईडी ने माल्या मामले में 9890 करोड़ की संपत्ति जब्त की है वहीं नीरव मोदी मामले में 7664 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

नए अध्यादेश के तहत पहली बार में करीब 15000 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा सकेगी।

इस तरह के अन्य दूसरे मामलों में ईडी अपनी कार्रवाई करेगा। लेकिन माल्या मोदी-मेहुल चोकसी मामले में कार्रवाई पहले की जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार इस नए अध्यादेश के तहत भगोड़े की देश-विदेश सहित उन सभी संपत्तियों को तत्काल कुर्क कर लिया जाएगा जिन्हें निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत अभी तक जब्त नहीं किया है।

और पढ़ें: महाभियोग पर अब SC जाना कांग्रेस के लिये होगा आत्मघाती: जेटली