logo-image

लालू की बढ़ी मुश्किलें, बेनामी संपत्ति मामले में पत्नी राबड़ी से भी होगी पूछताछ

बेनामी संपत्ति के मामले में लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Updated on: 19 Sep 2017, 06:59 PM

highlights

  • बेनामी संपत्ति मामले में राबड़ी देवी से होगी पूछताछ
  • ईडी ने राबड़ी देवी को भेजा नोटिस, दिल्ली में होगी पूछताछ

नई दिल्ली:

बेनामी संपत्ति के मामले में लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब लालू यादव-तेजस्वी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नोटिस भेजा है। राबड़ी देवी से ईडी अगले हफ्ते पूछताछ करेगी। ये पूछताछ पटना की जगह दिल्ली में होगी।

गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर छापेमारी की थी।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने जारी किया श्वेत पत्र, अखिलेश सरकार की नाकामियों को किया उजागर

छापेमारी लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के दो होटलों को तीन एकड़ की भूमि की रिश्वत के बदले एक निजी कंपनी को लीज पर दिए जाने के सिलसिले में की गई थी।
वहीं, लालू ने आरोपों से इनकार करते हुए सीबीआई की छापेमारी को बीजेपी और केंद्र सरकार के इशारे पर की गई 'राजनीतिक साजिश' करार दिया था।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में में ईडी लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा यादव के खिलाफ भी जांच कर रही है। ईडी ने मीसा भारती को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत समन भी भेजा था।

ये भी पढ़ें: उत्तर कोरिया का जवाब देने के लिए जापान ने तैनात किए मिसाइल-डिफेंस