logo-image

कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के घर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बुधवार को कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के घर छापे मारे। ईडी ने छापों में कुछ अहम दस्तावेज मिलने का दावा किया है।

Updated on: 31 May 2017, 01:48 PM

नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बुधवार को कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के घर छापे मारे। सूत्रों के मुताबिक ईडी को इन छापों में कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि यह छापे मुंबई के कम से कम छह ठिकानों पर डाले गए।

ईडी ने उपनगरीय बांद्र के एक स्लम एरिया को पुनर्विकसित करने में हुई कथित वित्तिय गड़बड़ी के आरोपों के तहत स्थानीय पुलिस स्टेशन में हुए एफआईआर के आधार पर सिद्दिकी के खिलाफ एक केस भी दर्ज कराया है।

ईडी को शक है कि इस मामले में कुछ सेल कंपनियों का भी सहारा लिया गया होगा। सिद्दिकी महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक रह चुके हैं और म्यूनिस्पल कॉरपोरेटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अमित शाह गुजरात में आदिवासी के घर करेंगे दोपहर का भोजन, पहुंचने से पहले बनवाया गया नया टॉयलेट

बता दें कि बाबा सिद्दीकी वही नेता हैं, जिनकी इफ्तार पार्टी कुछ साल पहले बॉलीवुड के लिए यादगार बन गई थी। उस पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान ने दुश्मनी को पीछे छोड़ते हुए एक-दूसरे को गले लगाया था।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान शूटिंग के दौरान हादसे में बाल-बाल बचे, दो क्रू मेंबर्स हुए ज़ख्मी