logo-image

Video: गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान न होने पर बिफरी कांग्रेस कहा EC मोदी सरकार के दबाव में

चुनाव आयोग ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। राज्य में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

Updated on: 12 Oct 2017, 07:05 PM

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। राज्य में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। चुनावों की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

उम्मीद की जा रही थी कि चुनाव आयोग आज ही गुजरात चुनाव की तारीक की भी घोषणा करेगा लेकिन चुनाव आयोग ने सिर्फ हिमाचल में चुनाव तारीकों का ऐलान किया। इस बात से विपक्ष ने चुनाव आयोग पर ही निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार चुनाव आ

योग पर दबाब डाल गुजरात चुनाव को को आगे बढ़ाना चाहती है। लेकिन, जनता बीजेपी को चलता करने का मन बना चुकी है।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या गुजरात में चुनाव आचार संहिता की घोषणा इसलिए नहीं हो रही क्योंकि नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को लुभावने जुमले देने वहाँ जा रहे हैं?

आपको बता दे कि चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 9 नवंबर को होगी जबकि, 18 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी और परिणाम भी घोषित कर दिये जाएंगे।