logo-image

पेड न्यूज मामलाः नरोत्तम मिश्रा तीन साल तक नहीं लड़ेंगे चुनाव, आयोग ने रद्द की विधानसभा की सदस्यता

चुनाव आयोग ने नरोत्तम मिश्रा को चुनाव लड़ने पर तीन साल के लिए रोक लगा दी है।

Updated on: 16 Jul 2017, 02:43 PM

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने नरोत्तम मिश्रा को चुनाव लड़ने पर तीन साल के लिए रोक लगा दी है। आयोग ने विधानसभा से भी उनकी सदस्यता रद कर दी है। आगोग के इस फैसले के बाद अव वे राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं दे सकेंगे।

इससे पहले नरोत्तम मिश्रा मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि उनकी अयोग्यता बनी रहेगी। दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच ने चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग ने पेड न्यूज के मामले को लेकर अयोग्य घोषित करार दिया था। मिश्रा पर 2008 चुनाव के दौरान पेड न्यूज के आरोप लगे थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें