logo-image

EC ने AIADMK नेताओं पर दर्ज कराई FIR, CM पलानीसामी भी घिरे

आयोग ने पार्टी के शीर्ष नेताओं टीटीवी दिनाकरन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी, स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

Updated on: 18 Jun 2017, 02:47 PM

highlights

  • EC ने AIADMK नेताओं पर दर्ज कराई FIR
  • CM पलानीसामी और दिनाकरन पर भी दर्ज हुआ FIR

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने आरके नगर उपचुनाव मामले में कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी आल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कडगम (एआईएडीएमके) के शीर्ष नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

आयोग ने पार्टी के शीर्ष नेताओं टीटीवी दिनाकरन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी, स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले आयोग ने मतदाताओं को घूस देने के आरोप में आरके नगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव को रद्द कर दिया था।

आरके नगर विधानसभा सीट उत्तरी चेन्नई का क्षेत्र है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही जे. जयललिता की यह पारंपरिक सीट थी। जयललिता की मौत के बाद इस सीट पर 12 अप्रैल को उप चुनाव का आयोजन किया गया था। पर चुनाव आयोग ने इसे रद्द कर दिया था।

इसे भी पढ़ेंः GST की आधी-अधूरी तैयारियों से खफा स्वामी, कहा-बर्खास्त किया जाए GSTN चेयरमैन

एआईएडीएमके नेताओं पर आरोप लगा था कि इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पार्टी नेताओं ने मतदाताओं के बीच जमकर पैसे बांटे थे। पार्टी नेताओं ने एक वोट की कीमत करीब 4000 रुपए के हिसाब से लगाई थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें