logo-image

पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के झटके, म्यांमार में केंद्र, नुकसान की खबर नहीं

पूर्वोत्तर भारत और इससे सटे म्यांमार के कुछ इलाकों में अभी-अभी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं

Updated on: 25 Mar 2017, 04:34 PM

नई दिल्ली:

पूर्वोत्तर भारत और इससे सटे म्यांमार के कुछ इलाकों में अभी-अभी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है। भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 7.05 बजे महसूस किए गए, जिसका केंद्र म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में था।

पूर्वोत्तर के सात राज्य- असम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश तथा मणिपुर दुनिया में भूकंप की दृष्टि से छठे संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं।

ये भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, AAP की केजरीवाल सरकार जितना भ्रष्टाचार किसी ने नहीं किया 

ये भी पढ़ें: आईपीएस हिमांशु कुमार को योगी सरकार ने किया सस्पेंड, जातिवाद का लगाया था आरोप