logo-image

डोकलाम में चीनी आर्मी की मौजूदगी कोई चिंता की बात नहीं: सेना प्रमुख रावत

सिक्किम सेक्टर से डोकलाम में चीनी सैनिकों की मौजूदगी की रिपोर्ट आने के बाद आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत ने कहा है कि यह कोई गंभीर बात नहीं है और डोकलाम के हिस्से में चीनी सैनिकों की मौजूदगी होती है लेकिन उनकी संख्या ज्यादा नहीं है।

Updated on: 17 Jan 2018, 08:24 PM

highlights

  • डोकलाम में चीनी सैनिकों की मौजूदगी चिंता की बात नहीं: आर्मी चीफ
  • डोकलाम में भारतीय सेना किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार: आर्मी चीफ

 

नई दिल्ली:

सिक्किम सेक्टर से डोकलाम में चीनी सैनिकों की मौजूदगी की रिपोर्ट आने के बाद आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत ने कहा है कि यह कोई गंभीर बात नहीं है और डोकलाम के हिस्से में चीनी सैनिकों की मौजूदगी होती है लेकिन उनकी संख्या ज्यादा नहीं है।

रायसीना डायलॉग के एक कार्यक्रम में सेना प्रमुख ने कहा, 'डोकलाम में चीनी सैनिक मौजूद है लेकिन उनकी संख्या बेहद कम है। रावत ने कार्यक्रम के दौरान कहा, चीनी सैनिकों ने इनफ्रस्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के कुछ काम किए हैं लेकिन स्थायी नहीं बल्कि अस्थायी हैं।'

आर्मी चीफ ने भरोसा देश के लोगों को भरोसा दिलाया कि डोकलाम में दोनों देशों के संबंध पहले जैसे हो चुके हैं। जनरल रावत ने कहा डोकलाम सीमा पर चीनी सैनिकों के निर्माण उपकरण हैं लेकिन हो सकता है ज्यादा सर्दी की वजह से वो उसे वहां से नहीं ले जा सके हो।

इतना ही नहीं सेना प्रमुख जनरल रावत ने कहा, अगर चीनी सैनिक फिर सीमा पर आते हैं या वहां जमा होते हैं तो भारतीय सेना डटकर मुकाबला करेगी।

और पढ़ें: हाफिज सईद के संगठनों को फंडिंग करने पर होगी 10 साल की जेल: पाकिस्तान

गौरतलब है कि बीते दिनों सेना प्रमुख ने कहा था कि भारतीय सेना को पाकिस्तान सीमा की जगह अपना फोकस चीन सीमा पर बढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था, चीन ताकतवर देश हैं लेकिन अब भारत भी कमजोर नहीं है।

सेना प्रमुख के इस बयान पर चीन भड़क गया था और दोनों देशों के संबंधों के लिए इसे हानिकारक बताया था।

और पढ़ें: सेना के लिए नए हथियार खरीदेगी सरकार, 3,600 करोड़ की डील पर मुहर