logo-image

अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म पीएम मोदी से NOC मिलने पर ही हो पाएगी रिलीज

केजरीवाल पर बनी फिल्म पीएम मोदी के हां के चक्कर में फंस गई है।

Updated on: 27 May 2017, 09:25 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्सर पीएस मोदी पर आरोप लगाते रहते हैं कि दिल्ली सरकार के काम में वह बाधा डालते हैं। एक बार फिर केजरीवाल पर बनी फिल्म पीएम मोदी के हां के चक्कर में फंस गई है।

फिल्म को रिलीज कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुमति लेनी पड़ेगी। सेंसर बोर्ड ने अरविंद केजरीवाल पर फिल्म बनाने वाले निर्देशकों को रिलीज से पहले पीएम से एनओसी लाने का कहा है।

ये भी पढ़ें: 'नच बलिए' के स्टेज पर फटी टेरेंस लुईस की पैंट, सोनाक्षी सिन्हा की छूट गई हंसी

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर्स से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम शीला दीक्षित और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लाने को कहा है।

इस फिल्म के डायरेक्टर खुशबु रंका और विनय शुक्ला है।

ये भी पढ़ें: सोनिया की बैठक में नहीं शामिल हुए नीतीश ने पीएम मोदी से की मुलाकात