logo-image

अप्रैल-सितंबर का आयकर राजस्व 15.8 फीसदी बढ़ा

आयकर विभाग के कर संग्रहण में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 15.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है तथा कुल 3.86 लाख करोड़ रुपये का कर इकट्ठा हुआ है।

Updated on: 11 Oct 2017, 09:29 PM

नई दिल्ली:

आयकर विभाग के कर संग्रहण में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 15.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है तथा कुल 3.86 लाख करोड़ रुपये का कर इकट्ठा हुआ है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यहां बयान में कहा कि अप्रैल-सितंबर की अवधि में चालू वित्त वर्ष के कुल बजट अनुमान का 39.4 फीसदी प्राप्त कर लिया गया है।

इसमें कहा गया, 'साल 2017 के सितंबर तक के प्रत्यक्ष कर संग्रहण के आंकड़ों से पता चलता है कि कुलल संग्रहण 3.86 लाख करोड़ रुपये रखा जोकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 15.8 फीसदी अधिक है।'

अप्रैल से सितंबर के दौरान कुल संग्रहण (रिफंड लौटाने से पहले) में 10.3 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह कुल 4.66 लाख करोड़ रुपये रहा।

इसमें कहा गया, '2017 के अप्रैल से सितंबर के दौरान 79,660 करोड़ रुपये रिफंड किए गए।' चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर तक अग्रिम कर के रूप में 1.77 लाख करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई, जो पिछले साल के समान अवधि की तुलना में 11.5 फीसदी की वृद्धि है।

कॉरपोरेट आयकर (सीआईटी) के अग्रिम कर में 8.1 फीसदी की तथा व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) के अग्रिम कर में 30.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 9.8 लाख करोड़ रुपये प्रत्यक्ष कर संग्रहण का लक्ष्य रखा है।