logo-image

यूपी के इस रेल रूट की ट्रेन पर चिपकाया उल्टा तिरंगा, वीडियो हुआ वायरल

शिवकुमार राठी ने बताया कि दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर चलने वाली 51911 पैसेंजर ट्रेन पर रेलवे विभाग ने उलटा तिरंगा लगा दिया था।

Updated on: 20 Sep 2018, 04:58 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन पर उलटा तिरंगा चिपका दिया गया है। मामला सामने आने के बाद हर कोई इसे रेलवे की लापरवाही बता रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार राठी ने जैसे ही ट्रेन पर उल्टा झंडा देखा तो तुरंत फोटो खींचकर रेल मंत्री पीयूष गोयल को भेजा। शिवकुमार ने ट्विटर के जरिए गोयल से इस बात की शिकायत की।

शिवकुमार राठी ने बताया कि दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर चलने वाली 51911 पैसेंजर ट्रेन पर रेलवे विभाग ने उलटा तिरंगा लगा दिया था। ट्रेनों की बोगियों पर झंडा लटकाने का मकसद लोगों को जाकरुक करना था लेकिन उल्टा लटकार खुद रेलवे विवादों में घिर गया।

इसे भी पढ़ेंः राजस्थान में राहुल गांधी के पहुंचने पर 'हर-हर कांग्रेस, घर-घर कांग्रेस' का लगा नारा

उल्टा झंडा देखने के बाद लोगों में खासी नारजगी है। शिवकुमार ने रेल मंत्री को ट्वीट कर लापरवाही करने वाले रेल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।