logo-image

JNU छात्र उमर खालिद पर हमला करने वाले दो आरोपी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि जिस दिन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हमला हुआ था उस दिन 'खौफ से आजादी' नाम का कार्यक्रम किया जा रहा था।

Updated on: 20 Aug 2018, 10:19 PM

नई दिल्ली:

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों आरोपियों दरवेश शाहपुर और नवीन दलाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका मकसद उमर पर हमला करना नहीं बल्कि उस दिन जो कार्यक्रम था उसे रोकने की थी।

बता दें कि जिस दिन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हमला हुआ था उस दिन 'खौफ से आजादी' नाम का कार्यक्रम किया जा रहा था। पुलिस के पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह उसे रोकने के लिए आये थो लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी गारंटी दें कि सरकार के आलोचकों पर नहीं होंगे हमले: उमर खालिद

दोनों ने बताया कि जब दोनों लोग वहां पुहंचे तब बाहर उमर खालिद मिल गया और उससे झगड़ा कर लिया। जिसके बाद गोली चाला दी। बताया जा रहा है कि पुलिस इन दोनों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी।