logo-image

दिल्ली में पटाखा बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी निलंबित, सख़्त प्रशासन

दिल्ली में दिवाली के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के पटाखों की बिक्री पर बैन लगाने के बाद नियमों को नज़रअंदाज़ करने के आरोप में दिल्ली के 2 पुलिसकर्मियों पर निलंबित किया गया है।

Updated on: 17 Oct 2017, 11:27 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली में दिवाली के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के पटाखों की बिक्री पर बैन लगाने के बाद नियमों को नज़रअंदाज़ करने के आरोप में दिल्ली के 2 पुलिसकर्मियों पर निलंबित किया गया है।

सतर्कता इकाई की जांच में दिल्ली पुलिस के दो कर्मियों को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है और साथ ही विभागीय जांच का आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के पटाखों की बिक्री पर बैन के खिलाफ जाकर दुकानदार के पटाखे बेचने के चलते की गई है। साथ ही 40 वर्षीया दुकानदार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

गौरतलब है कि राजधानी में बढ़ते वायु प्रदुषण को रोकने की पहल के तह्त सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर बैन लगाया था।
इसके बाद सतर्कता विभाग कार्यवाही में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: मैडम तुसाद में लगेगा वरुण धवन का मोम का पुतला, 2018 में होगा अनावरण

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें