logo-image

मुश्किल में केजरीवाल, अरुण जेटली के नए मानहानि केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

वित्त मंत्री अरुण जेटली के 10 करोड़ रु के नए मानहानि केस में दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल से जवाब मांगा है।

Updated on: 23 May 2017, 02:24 PM

highlights

  • मुश्किल में फंसे केजरीवाल
  • जेटली के नए मानहानि केस में कोर्ट ने भेजा नोटिस 

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। वित्त मंत्री अरुण जेटली के 10 करोड़ रु के नए मानहानि केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल से जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि मानहानि के एक पुराने केस में सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील रामजेठ मलानी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। अरुण जेटली ने इन्ही शब्दों को आधार बनाकर केजरीवाल पर मानहानि का एक और केस कर दिया था।

दिल्ली हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार पंकज गुप्ता ने केजरीवाल को नोटिस भेजकर पूछा है कि उनके खिलाफ मानहानि के नए केस पर कार्रवाई शुरू क्यों नही की जाए।

केजरीवाल पर पहले ही अरुण जेटली ने 10 करोड़ के मानहानि का केस कर रखा है जिसकी सुनवाई के दौरान जेठमलानी ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़ें: आरजेडी नेता प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद, MLA अशोक सिंह हत्या मामले में हजारीबाग कोर्ट ने सुनाई सजा

 ये भी पढ़ें: शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, एमेजॉन पर 12 बजे से मिलना शुरु