logo-image

अरविंद केजरीवाल ने अरुण जेटली को घेरा, पूछा- विजय माल्या से मुलाकात को क्यों छुपाया?

भारत में भगोड़ा घोषित किया जा चुके शराब करोबारी विजय माल्या की भारत छोड़ने से वित्त मंत्री से मुलाकात की खबर ने राजनीती खेमे में हलचल पैदा कर दी है।

Updated on: 13 Sep 2018, 02:30 AM

नई दिल्ली:

भारत में भगोड़ा घोषित किया जा चुके शराब करोबारी विजय माल्या की वित्त मंत्री से मुलाकात की खबर ने राजनीती खेमे में हलचल पैदा कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे 'बेहद चौंका' देने वाला बताया है। इस मामले पर केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'नीरव मोदी देश छोड़ने से पहले पीएम मोदी से मिलता है। विजय माल्या के देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री उससे मिलते हैं। इन बैठकों में क्या हुआ? लोग जानना चाहते हैं।'


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट की श्रृंखला में वित्त मंत्री अरुण जेटली को घेरते हुए सवाल पूछे। ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'वित्त मंत्री ने अभी तक ये बात क्यों छुपाई हुई थी? यह बेहद चौंका देने वाला है।'

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पिछले 18 महीनों से कांग्रेस बार-बार जोर दे रही है कि न केवल विजय माल्या बल्कि नीरव मोदी, चोकसी और कई अन्य को सज़ा से छूट दी गई है।

और पढ़ें: विजय माल्या के दावे को अरुण जेटली ने बताया झूठा, कहा- मुझसे मिलने का तथ्य फर्जी

बुधवार को लंदन में वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर विजय माल्या ने दावा किया कि उसने भारत छोड़ने से पहले मामले के निपटारे के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी। इससे पहले माल्या ने कहा कि वित्त मंत्री से मुलाकात कर देश छोड़ने से पहले बैंकों से सेटलमेंट का ऑफर दोहराया था। उन्होंने कहा कि बैंक ने मेरे सेटलमेंट पत्र पर आपत्ति दायर की थी।

इस मामले पर सफाई देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने माल्या के आरोपों को ख़ारिज कर दिया। जेटली ने कहा, 'माल्या राज्य सभा के सदस्य थे और कभी-कभी सदन में आते थे तो एक बार जब मैं सदन से निकल रहा था तो उसने विशेषाधिकार का गलत उपयोग किया। उन्होंने मुझे पकड़ने के लिए कदम बढ़ाया और चलते हुए एक वाक्य कहा कि 'मैं समझौते के लिए ऑफर कर रहा हूं।'

और पढ़ें: भगोड़े विजय माल्या का दावा- देश छोड़ने से पहले सेटलमेंट के लिए वित्त मंत्री से की थी मुलाकात

बता दें कि माल्या पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) समेत देश के कुल 13 बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है। वे भारतीय अदालतों और जांच एजेंसियों द्वारा विभिन्न मामलों के मुकदमे में पेश होने के समन के बावजूद लंदन में हैं।