logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए केजरीवाल ने सिसोदिया से की स्कूल बंद करने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद करने पर विचार करने को कहा है।

Updated on: 07 Nov 2017, 03:06 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद करने पर विचार करने को कहा है।

गौरतलब है कि दिल्ली में आज वायु प्रदूषण ‘बेहद गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया है। प्रदूषण 'परमीसिबल स्टैंडर्ड' से कई गुना अधिक होने के चलते पूरी दिल्ली धुंध की मोटी चादर में लिपट गई है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए, मैंने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से अनुरोध किया है कि वे कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद करने पर विचार करें।'

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली में प्रदूषण खतरनाक स्‍तर पर, सुधार की गुंजाइश नहीं

आपको बता दें कि आज सुबह प्रदूषण को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार को पात्र लिखा जिसमें दिल्ली के सभी स्कूलों और बाहर होने वाले खेलों पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबन्ध लगाने कि मांग की थी।

सुबह दस बजे तक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हवा की गुणवत्ता को ‘बेहद गंभीर’ स्थिति में बताया जिसका मतलब यह है कि प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

वर्तमान हालात के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर गठित पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसी) द्वारा ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत तय उपाय इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं जिसमें पार्किंग शुल्क को चार गुना बढ़ाया जाना शामिल है।

अगर स्थिति और खराब होती है और कम से कम 48 घंटों तक बनी रहती है तो जीआरएपी के तहत आने वाला कार्यबल स्कूलों को बंद कर सकता है और सम-विषम (ऑड-ईवन) योजना को फिर शुरू कर सकता है।

और पढ़ेंः सुबह के समय 12 गुना प्रदूषित होती है दिल्ली की हवा