logo-image

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का संचालन शुरू, उतरेगी गो एयर की पहली फ्लाईट

दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 शनिवार से चालू हो जाएगा। शनिवार रात से टर्मिनल 2 पर गो एयर की सभी फ्लाईट्स को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

Updated on: 28 Oct 2017, 09:47 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 शनिवार से चालू हो जाएगा। शनिवार रात से टर्मिनल 2 पर गो एयर की सभी फ्लाईट्स को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। रांची से गो एयर की फ्लाईट G8-148 रात 10.05 बजे पहला जहाज लैंड करेगा। वहीं रविवार सुबह 5.25 बजे पहली फ्लाईट G8-207 लखनऊ के लिए रवाना होगा।

टी 1 और टी 3 के पास एक साथ 62 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता है। 2016 में एयरपोर्ट ने 55.6 मिलियन यात्रियों को संभाला और इस वर्ष इस संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। 2015 में एक दिन में औसत उड़ान 1,050 थी, जिसकी संख्या बढ़कर 1,185 हो गई है।

टी 2 इस साल जनवरी में ही तैयार हो गया था, पर एयरलाइन्स के टी 1 से शिफ्ट ना होने के कारण खुला नहीं था। अब गो एयर सभी फ्लाइट्स टी 2 से संचालित होंगी। एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल को उम्मीद है कि इंडिगो और स्पाइसजेट भी इसका अनुसरण करेगी।

इसे भी पढ़ें: शालीमार बाग फायरिंग: पति ने मारी थी पत्नी को गोली!

यह टर्मिनल टी1 और टी 3 के बीच में स्थित हैं। एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से इसकी दूरी 500 मीटर से भी कम है।

टर्मिनल-2 में वर्तमान में चार प्रवेश गेट, 74 चेकइन काउंटर, नौ सेक्यूरिटी प्वाइंट, छह कांटेक्ट स्टैंड, चार बस गेट, छह कंवेयर बेल्ट और दो निकास गेट की व्यवस्था की गई है। टर्मिनल की दीवारों पर आकर्षक रंग व पेटिंग इत्यादि लगाए गए हैं। इसपर 100 करोड़ रुपये खर्च आया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली : फिर शुरू हो सकती है वाहनों की ऑड-इवन योजना